सहरसा, जून 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सगासा संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आवास कर्मी संघ जिला इकाई ने 16 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से स्टेडियम के बाहरी भाग में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।अपने संघर्ष समन्वय समिति जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, पर्यवेक्षक गोपाल , खुशबू कुमारी, दिवाकर कुमार, लेखा सहायक देवेश कुमार, भोगेंद्र भंडारी ने कहा कि संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिन सांकेतिक हड़ताल किया।इस दौरान संघ की मांगों पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।जिसे देखते हुए राज्य स्तर पर संघ के निर्णय के आलोक में मंगलवार से सभी आवास कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। इसके लिए जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन सौंप कर हड़ताल को जारी रखने की जानकारी दे दी गयी है।उन्होंने कहा कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य आवास क...