रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। जिले में 16 सितंबर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसको लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैंप कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय में स्वच्छता सेवा-2025 स्वच्छोत्सव पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को नगर निकाय, ग्राम पंचायत व विकास खंड स्तर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी। बैठक में सीडीओ दिवेश शाशनी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पीडी हिमांशु जोशी, एडीपीआरओ महेश कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...