सीवान, सितम्बर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 16 सितंबर को हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में व्यापक स्तर पर दवा वितरण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पेट में पाए जाने वाले हानिकारक कृमियों से सुरक्षित करना है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक वृद्धि प्रभावित न हो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग को 30,000 तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय को 60,000 की मात्रा में दवा वितरित है। ये दवाएं 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा सामुदायिक स्थलों पर खिलाई जाएंगी। इस दौरान डॉ. कुमार ने आगे बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश 16 सितंबर को दवा नहीं ले पाएंगे, उनके लिए 19 ...