टिहरी, सितम्बर 15 -- टिहरी जनपद की सभी तहसीलों में 16 सितंबर को (आज) तहसील दिवस मनाया जायेगा। यह आयोजन जिले की सभी तहसीला में होना। जनपद टिहरी गढ़वाल की सभी तहसीलों में भी तहसील दिवस मनाया जाएगा। डीएम नितिका खण्डेलवाल ने सभी तहसील के समस्त स्टाफ, अधिकारी और कर्मचारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद स्तर से वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...