अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की रविवार को गोपालपुरी में बैठक हुई, जिसमें 16 सितंबर को होने वाले व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल ने बताया कि अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल रजि० का यह दूसरा साल है। व्यापारी जागरूकता सम्मेलन होटल यूपी इक्कासी जीटी रोड पर 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। महामंत्री अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशीष गुप्ता, दीप प्रज्वलन असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश यादव करेंगे। व्यापारियों को औद्योगिक योजनाओं से जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी अवगत कराएंगे। व्यापारियों की मुख्य ...