मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर सहित पूरे सूबे में 16 सितंबर को एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कीड़े की दवा खिलाई जाएगी। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि जो बच्चे 16 सितंबर के अभियान में छूट जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। बताया गया कि 16 सितंबर के अभियान में छह करोड़ 44 लाख 29 हजार बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। कीड़े की दवा खिलाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग निजी स्कूलों के साथ बैठक करेगी। कीड़े की दवा खिलाने के लिए स्काउड गाइड, पंचायती राज विभाग, निजी स्कूल एसोसिएशन से भी मदद ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...