लखीमपुरखीरी, फरवरी 28 -- बिजली विभाग 16 साल से एक विधवा को पेंशन के लिए भटका रहा है। पति की मौत होने के बाद पेंशन नहीं मिल सकी। वहीं इस दौरान बेटे की मौत का भी विधवा को झटका लगा है। बहरहाल लखीमपुर अधिशासी अभियंता ने मामले में जांच शुरू करा दी है। अधिशाषी अभियंता वितरण खंड प्रथम लखीमपुर को दिये शिकायत पत्र में पीड़िता काशीनगर पहाडी लाइन निवासी कृष्णा राजपूत ने बताया कि इनके पति शंकरलाल बिजली विभाग में चालक के पद पर लखीमपुर प्रथम खंड में तैनात थे। शंकरलाल की नौ दिसंबर 2009 में मौत हो गयी थी। पीड़िता ही पति की सर्विस बुक में नामिनी थी। इसके बाद भी अभी तक न उसको पेंशन मिली है और न ही अन्य मद में किसी तरह का भुगतान मिला। पीड़िता के बेटे संजय कुमार की भी मौत 14 अगस्त 2021 में हो गयी थी। कृष्णा राजपूत ने बताया कि बिजली विभाग लगातार चक्कर लगवा रहा ह...