नई दिल्ली, फरवरी 28 -- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई। स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली टीम ने जारी टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला जीता है लेकिन सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में इंग्लैंड को हराया था, जबकि दूसरा और तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में 4 अंक हैं और वह ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। लेकिन 2013 और 2017 में वह एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रहे। जारी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम अंतिम-4 में जगह बनाने म...