अहमदाबाद, नवम्बर 9 -- दिल्ली के बिंदापुर इलाके में 16 साल पहले हुई एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति की सिरकटी लाश लोहे के बक्से में बरामद हुई थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी अशिक अली (55), मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर का निवासी है, जिसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वह 2009 से फरार चल रहा था। अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी पहचान के सहारे रह रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। 2011 में उसे अदालत ने अपराधी घोषित किया था। 5 जनवरी 2009 को बिंदापुर इलाके में लोहे के एक बक्से में एक व्यक्ति की सिरकटी लाश मिली थी। पुलिस जांच में मृतक की पहचान हरीश चंद उर्फ बब्लू के रूप में हुई थी।...