नई दिल्ली, मई 29 -- सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी रील्स से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी विवेकानंद तिवारी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की अहमियत को समझाया है। दरअसल, उन्होंने एक रील बनाई है जिसमें वो एक 16 साल के लड़के को गाड़ी चलाते हुए रोक लेते हैं, लेकिन वो उसका चालान नहीं कर पाते। इतना ही नहीं, उस लड़के की वो तारीफ भी करते नजर आए। आखिरी ये हुआ कैसे, इस बात को उन्होंने रील में समझाया। चलिए इसके बारे में जानते हैं। रील्स में विवेकानंद ने बताया कि जो भी देशभर में 16 साल या उससे ज्यादा के बच्चे हैं वो सभी स्पीड लिमिट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चला सकते हैं। इसके अलावा किसी दूसरी गाड़ी को मत चलाएं। इससे वो सेफ रहेंगे और माता-पिता भी सभी तरह की रिस्क से दूर रहेंगे। दरअसल, जिन स्कूटर की स्पीड लिमिट 25 किलोमीटर प्रति घंटे से ...