मेरठ, मई 26 -- यूपी के मेरठ में 35 साल की मामी का दिल 16 साल के भांजे पर आ गया है। हालत यह है कि किशोर जब अपनी मां के पास दौराला आया तो पीछे-पीछे उसकी मामी भी पुलिस लेकर पहुंच गई। किशोर को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस के सामने कह दिया कि यह भांजा नहीं,मेरा पति है। अब इसके साथ ही रहूंगी। उसके बयान पर बखेड़ा हो गया। किशोर की मां ने दौराला पुलिस को तहरीर देकर बेटे के शोषण का आरोप लगाया। पेचीदा मामला देख पुलिस भी उलझ गई। किशोर के आयु संबंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। कहा गया है कि इसके बाद ही आगे कोई कार्रवाई होगी। दौराला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर के पिता की तीन साल पहले मृत्यु हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए करीब ढाई साल पहले किशोर को उसकी मां ने दिल्ली निवासी अपने मामा-मामी के पास फ्रिज-एसी का काम सीखने भ...