महाराजगंज, मई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रिजर्व पुलिस लाइन महराजगंज में आयोजित गोरखपुर जोन की अंर्तजनपदीय बैडमिंटन कलस्टर प्रतियोगिता में कई कीर्तिमान बना। पुलिस लाइन में तैनात गाजीपुर के रहने वाले कांस्टेबल सत्यप्रकाश पाल उर्फ सत्या ने सिंगल ओपन बैडमिंटन स्पर्धा में बड़ा उलेटफेर करते हुए सोलह साल के चैम्पियन खिलाड़ी बस्ती के खिलाड़ी दुर्गेश को हराकर महराजगंज जिले को जोन में विजेता बनाया। एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने बैडमिंटन कलस्टर के कुल दस स्पर्धा में से सात में जीत दर्ज किया। मैन आफ द सिरीज के साथ कुल आठ खिताब से उन्हें सम्मानित किया गया। गोरखपुर जोन की अंर्तजनपदीय बैडमिंटन कलस्टर प्रतियोगिता में बस्ती, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर व महाराजगंज जिले के 120 पुलिस कर्मियों व अफसरों...