अमरोहा, नवम्बर 2 -- 16 साल की मंगेतर के साथ युवक मुलाकात के बहाने होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो अपने दोस्तों को शेयर कर दिया, जिसके वायरल होने पर परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। यहां पर रहने वाले एक मजदूर पेशा व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी का प्रेम-प्रसंग मोहल्ले के ही रहने वाले युवक से चल रहा था। चर्चाओं के बीच मोहल्ले में बदनामी होने पर मजदूर ने बीते दिनों बेटी का रिश्ता प्रेमी के साथ तय कर दिया था हालांकि, शादी की अभी कोई तारीख तय नहीं की गई थी। वहीं, रिश्ता होने के बाद बेफिक्र प्रेमीयुगल न...