नई दिल्ली, मई 23 -- राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। टीम लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। राजस्थान ने 14 मैच खेले और सिर्फ चार में जीत हासिल कर सकी। हालांकि टूर्नामेंट में भले ही टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने सात पारियों में 252 रन बनाए। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वैभव को लेकर उनके कोच अशोक कुमार ने भविष्यवाणी की है कि वह जल्द भारतीय टी20 टीम में जगह बना सकते हैं। जून-जुलाई में इंग्लैंड के बहु-प्रारूप अंडर-19 दौरे पर सूर्यवंशी खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यवंशी के बिहार अंडर-19 और सीनियर टीम के कोच रहे ...