धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। डीटीओ की पहल पर रविवार को सदर अस्पताल में सरकारी वाहन चालकों के लिए विशेष नेत्र जांच शिविर की शुरुआत की गई। इसमें सरकारी ड्राइवरों के साथ-साथ अनुबंध, संविदा एवं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत ड्राइवरों की आंखों की जांच की जा रही है। पहले दिन 26 चालकों ने अपने आंखों की जांच करवाई। यह नेत्र जांच शिविर 14 जनवरी तक चलेगा। अधिकारियों के अनुसार शिविर का उद्देश्य चालकों की दृष्टि जांच कर सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। शिविर में सभी चालकों को अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है। जांच के दौरान जिन चालकों को चश्मे की आवश्यकता पाई जाएगी, उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...