मैनपुरी, नवम्बर 10 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र की 16 सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर बजट उपलब्ध कराने के लिए पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत इन सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने जो प्रस्ताव भेजा है उस प्रस्ताव पर बजट उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन मंत्री द्वारा पत्र भेजा गया है। पर्यटन मंत्री का कहना है कि इन सड़कों के निर्माण के लिए जल्द बजट मिल जाएगा और सड़कों का निर्माण भी जल्द मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...