पीलीभीत, सितम्बर 9 -- पीलीभीत। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सभी स्कूली बच्चे फर्नीचर पर ही बैठेंगे। कोई भी विद्यालय फर्नीचर विहीन नहीं होना चाहिए। साक्षर समाज होगा, तभी विकास होगा। शिक्षित समाज ही मजबूत विकास की बुनियाद होती है। डीएम ने शिक्षको से अपनी कार्यशाली बेहतर बनाने की भी अपील की। साक्षरता केवल पढ़ने लिखने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह बुनियादी कौशल भी है, जो सामाजिक विकास के लिए व्यक्तियों को सशक्त भी बनाता है। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास ने कहा कि शिक्षा में बहुत बड़ा बदलाव देखने को ...