घाटशिला, सितम्बर 12 -- पोटका, संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 16 एवं 19 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन को लेकर पोटका मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुवार को अंचलाधिकारी निकिता बाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें मुख्य रूप से आयोजन के लक्ष्य को शत प्रतिशत सफल बनाने एवं 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को कृमि की दवा खिलाने के कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ रजनी महाकुड़ ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 16 सितंबर को बूथों में एवं 19 सितंबर को घर घर जाकर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलानी है। इस कार्य में सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने...