शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस गांधी फैज-ए-आम महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना रहा। इसी क्रम में मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा सुपरवाइजर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने मतदाता दिवस के बारें में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...