जमुई, जनवरी 31 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि सिकंदरा नगर क्षेत्र के जमुई रोड स्थित नोनफर टोला में गुरुवार की सुबह एक 16 वर्षीय युवती ने घर का कामकाज कर घर के कमरे में बंद होकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक राजकुमार चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी ने सुबह 8:00 के करीब घर का सारा कामकाज कर अपनी मां को बोली कि तुम घर के दरवाजे पर बैठो मैं अंदर में स्नान करूंगी। लेकिन घर के अंदर कमरे में रजनी कुमारी बंद होकर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। कुछ देर के बाद मृतक की मां अंदर जाकर देखती है तो कमरे का दरवाजा बंद है। मां ने अपनी छोटी पुत्री को दूसरे के घर से खिड़की से झांक कर दिखवाया तो देखी कि रजनी फंदे से लटकी हुई है। आसपास के लोगों को बुलवाकर दरवाजा को तोड़वाया गया और फंदे से लटकी हुई रजनी को उतारा जाता है। वही...