शामली, फरवरी 28 -- कांधला थानाक्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की एक 16 वर्षीय किशोरी को अगवाकर उससे दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया। किशोरी देर रात अस्त-व्यस्त हालत में घर पहुंची और परिजनों को बताया। परिजन रात में ही थाने पहुंचे और हंगामा करते हुए दूसरे पक्ष के आरोपी युवक खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला दो अलग-अलग पक्षों का है। पुलिस ने आरोपी रिहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी एसी वर्ग के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते गुरुवार को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा था। रात्रि में शौच के लिए उठा तो देखा कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अस्त-व्यस्त हालत में घर पहुंची। उसने बताया कि मोहल्ला का एक-दूसरे पक्ष का युवक जबरन उसे उठाकर अपने घर ले गया। घर पर आरोपी युवक रिहान ने किशोरी से दु...