छपरा, दिसम्बर 10 -- फूफा के घर रहकर पढाई व शेयर ट्रेडिंग का काम करता था शुभम दोस्त के खाते में जमा करने को दिये थे 54 लाख मांगने पर शुभम को रुपये नहीं ट्रांसफर कर रहा था दोस्त करण व कुणाल दिघवारा। गड़खा के कदना गांव निवासी रामविचार सिंह के पुत्र सुधीर कुमार ने अपने भतीजे के अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके दोस्त के खिलाफ दिघवारा प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोस्त पर 54 लाख रुपये हड़पने और अपहरण का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सुधीर कुमार ने बताया कि उनका 16 वर्षीय भतीजा शुभम कुमार (पिता-प्रमोद कुमार सिंह) दिघवारा के चकनूर गांव स्थित अपने फुफा बलिराम सिंह के घर में रहकर पढ़ाई करता था। इसके साथ ही वह शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का भी काम करता था। सुधीर ने बताया कि शुभम ने कदना निवासी अपने दोस्तों ...