कोडरमा, फरवरी 16 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकोबार निवासी सुनील पंडित ने शनिवार को कोडरमा थाना में आवेदन देकर 16 वर्षीय पुत्र सौरभ पंडित के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। सुनील ने बताया है कि 14 फरवरी की शाम करीब पांच बजे उनका पुत्र काला रंग का जैकेट और ब्लू रंग का जींस पहने हुए अपने मोबाइल के साथ घर से निकला था। इसके बाद देर शाम तक उसके वापस नहीं लौटने पर जब मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो मोबाइल भी स्वीच ऑफ पाया गया। मामले में उसके दोस्त और सगे संबंधी से पता लगाने पर भी सौरभ का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुत्र के गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस से करते हुए खोजबीन की गुहार लगाई है। सौरभ उत्क्रमित मिडिल स्कूल बेकोबार में क्लास आठवीं का छात्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...