सीवान, फरवरी 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मैदान के दक्षिणी छोर पर करीब 16 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से निर्मित जलापूर्ति केंद्र से दो बूंद पीने का पानी नहीं टपक सका। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से 2001 में करीब 16 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह जलापूर्ति केंद्र अपने निर्माण काल से ही एक शोभा का केंद्र बनाहै। बाजारवासी बताते हैं कि इसके निर्माण के दौरान ही प्रावधानों के अनुरूप काम नहीं किया गया। कार्य मे काफी अनियमितता बरती गई है। जब भी इसको चालू किया जाता है तो पानी नलका में बनी टंकी में नहीं जाकर सड़क पर फैल जाता है। सड़क पर जल जमाव हो जाता है। बता दें कि एक किलोमीटर परिधि के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य को लेकर लोक स्वास्थय अभियंत्रण विभाग बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य मंत्री रमा देवी ने 14 ज...