नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- मोबिक्विक के शेयरों में दो दिन से जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 273.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। मोबिक्विक के शेयर सोमवार को भी इंट्राडे के दौरान 15 पर्सेंट चढ़कर 255 रुपये पर जा पहुंचे थे। कंपनी के शेयर सोमवार को कारोबार के आखिर में 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 237.25 रुपये पर बंद हुए थे। 2 दिन में मोबिक्विक के शेयरों में 22 पर्सेंट का तगड़ा उछाल देखने को मिला है। दरअसल, पेमेंट्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड की एक प्रमुख शेयरधारक अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) सोमवार को ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी से बाहर हो गई है। वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, मोबिक्विक की पैरेंट कंपनी है और यही शेयर बाजार में लिस्टेड है। 16 लाख से ज्याद...