मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 16 लाख से अधिक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति का आवेदन लंबित है। राज्य के भीतर ही नहीं, बाहर पढ़ने गए बच्चे छात्रवृत्ति के लिए परेशान हैं। इसी छात्रवृत्ति के आसरे इन्होंने इंटर-स्नातक के सामान्य कोर्स से लेकर प्रोफेशनल कोर्स में नामांकन लिया है। जिले समेत सूबे में पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हैं, जिन्होंने पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया है। अनुसूचित जाति-जनजाति के तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राएं हैं। साल 2024-25 और 2025-26 के ये 16 लाख से अधिक बच्चे हैं, जिनके आवेदन का सत्यापन होना है। शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने 12 दिनों में 80 फीसदी आवेदन के सत्यापन का आदेश दिया है। 10 दिसम्बर तक 80 फीसदी आवेदन का सत्यापन नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए...