टिहरी, अगस्त 21 -- नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने बीती देर शाम नशे के दो बड़े तस्करों को 16 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सहारनपुर से स्मैक लाकर पहाड़ों में बेचने का काम कर रहे थे। स्मैक परिवहन करने लिए प्रयुक्त किये जाने वाले दुपहिया वाहन को भी पुलिस ने सीज किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गई है। नरेंद्रनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल में एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में सीएम पुष्कर सीएम धामी के उत्तराखंड की भूमि को ड्रग मुक्त करने के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिसके तहत बीती देर शाम को नरेंद्रनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने दो बड़े नशा तस्करों को धर दबोचा। नरेंद्रनगर थाने व सीआयू की संयुक्त टीम ने नियमित चेकिंग के दौरा...