मुजफ्फर नगर, जून 27 -- कांवड यात्रा को लेकर नगर पालिका के द्वारा तैयारियां की जा रही है। शहरी क्षेत्र में करीब 21 किलोमीटर कांवड़ मार्ग है। जिसे नगर पालिका रोशन करने के लिए करीब 16 लाख रुपये खर्च करेगी। इस धनराशि से कांवड मार्ग पर अस्थाई लाइटें लगाई जाएगी। वहीं कांवड़ मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर जनरेटर की भी व्यवस्था की जाएगी। शहरी क्षेत्र में बझेडी अंडर पास से मदीना चौक, कच्ची सड़क, अहिल्याबाई चौक, शिव चौक, मीनाक्षी चौक, मेरठ रोड और वहलना तक कांवड मार्ग है। वहीं शिव चौक से भगत सिंह रोड, हनुमान चौक, शामली रोड, बुढाना मोड से आगे तक कांवड मार्ग है। शहरी क्षेत्र में करीब 21 किलोमीटर तक कांवड मार्ग है। इस कांवड मार्ग पर तमाम व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के लिए नगर पालिका तैयारियां में जुटी हुई है। कांवड मार्ग को रात्रि में रोशन रखने के लिए नगर प...