प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- जिला पुलिस की साइबर सेल ने देश के 16 राज्यों में साइबर ठगी करने वाले बेल्हा के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने कई प्रदेशों में हुए 20 करोड़ से अधिक रकम की ठगी के 55 मामलों का खुलासा किया। गिरोह के अन्य शातिरों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। जेठवारा थानाक्षेत्र के बीबीपुर निवासी आजम अली ने साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जिला पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू की तो तीन आरोपित चिह्नित हो गए। तीनों को पुलिस टीम ने गुरुवार को एटीएल ग्राउन्ड से गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवम तिवारी निवासी सगरा पूरे ओझा थाना कोतवाली नगर, दूसरे ने अनुराग शुक्ला निवासी शुकुलपुर दहिलामऊ थाना कोतवाली नगर तथा तीसरे ने अंकित पाल निवासी ...