कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील चायल सभागार में शनिवार को एसडीएम आकाश सिंह और तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम की देखरेख में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बंधित रहीं। कुल 16 शिकायतों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। कोटिया गांव निवासी महेंद्र नारायण ने बताया कि उनके निजी नलकूप का ट्रांसफॉर्मर एक महीने से खराब है। शिकायत करने पर आश्वासन दिया गया था कि 72 घंटे में बदल दिया जाएगा। पर, अभी तक नहीं बदला गया है। इससे खेती प्रभावित हो रही है। वहीं सरायअकिल थाने के बिगहरा उस्मानपुर गांव के विनोद कुमार, शिवबहोरी दुबे आदि ने बताया कि गांव में चोरों का आतंक है। चोर कभी जानवर खोल ले जाते हैं तो कभी घर में घुसकर कीमती सामान उठा ले जाते हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं ...