कानपुर, अक्टूबर 13 -- कानपुर। सोमवार को कई इलाकों में फॉल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित रही। नवाबगंज, विष्णपुरी, पुराना कानपुर, गंगा बैराज के आसपास के इलाकों में बिजली दिनभर आती जाती रही। फीडर के फॉल्ट से रात 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। शहर के 16 मुहल्लों में बिजली घंटों न आने से यहां पेयजल संकट भी रहा। स्वरूपनगर की बिजली ट्रांसफार्मर की लीड जलने से और बर्रा विश्व बैंक की बिजली अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट से घंटों बाधित रही। गुमटी, नजीराबाद, संतनगर क्षेत्र में भी दिन में बिजली संकट रहा। गोपाल नगर में बिजली की समस्या फीडर में फॉल्ट से रही। बारासिरोही, नेपाली मंदिर कल्याणपुर, रामादेवी, गोविंदनगर, पांडुनगर, छबीलेपरवा, कैलाश नगर, जाजमऊ, बांसमंडी तिकुनिया पुरवा, बेवीज कंपाउंड में भी बिजली फॉल्ट से घंटों गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...