गुड़गांव, जनवरी 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास मंगलवार शाम एक कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान दिल्ली के छतरपुर 34 वर्षीय निवासी मनोज ओझा के रूप में हुई है, जो एक घोषित हिस्ट्रीशीटर था। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा मानेसर ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। हिसार से लौटते वक्त हुआ विवाद पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी 21 वर्षीय लोकेश ने बताया कि वह और उसका साथी तनिष, मृतक मनोज ओझा के साथ मिलकर हिसार में किसी व्यक्ति की हत्या करने गए थे। उन्होंने वहां रेकी भी की, लेकिन वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास इनका आपस में झगड़ा हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि तनिष ने ...