अलीगढ़, सितम्बर 24 -- इगलास, (अलीगढ़) संवाददाता। इगलास के युवक द्वारा एससी-एसटी के लगातार 16 मुकदमे दर्ज कराने के मामले में केंद्रीय एससी-एसटी आयोग की टीम जांच के बाद लौट गई। टीम ने प्रशासन से मुकदमों व मुआवजे का पूरा ब्योरा तलब किया है। इसके अनुसार युवक द्वारा कराए गए पांच मुकदमे खत्म हो चुके हैं, जिनमें अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लग चुकी है। वहीं, अन्य 11 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल है। सभी के संबंध में युवक व उसके परिवार को 45 लाख 84 हजार 350 रुपये का मुआवजा लिया गया है। इसके अलावा युवक के परिवार के खिलाफ भी छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चार्जशीट लग चुकी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर टीम जांच को आगे बढ़ा रही है। इगलास क्षेत्र के गांव हस्तपुर निवासी विष्णु के परिवार में उसकी मां चंद्रावती, पिता चंद्रपाल के अलावा पत्नी व बहन भी हैं। उनकी ओर से अलग-अल...