गोरखपुर, सितम्बर 11 -- जैतपुर, हिंदुस्तान संवाद। 125 करोड़ की लागत से बना पराग डेयरी प्लांट उद्घाटन के कुछ वर्षों में ही बंद हो गया था। मुख्यमंत्री की पहल के बाद इसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिससे कर्मचारियों को 16 माह बाद राहत मिलने की उम्मीद जगी है। गोरखपुर के हरैया, खजनी रोड स्थित 125 करोड़ की लागत से बना पराग डेयरी प्लांट 01 जून 2023 से बंद पड़ा है, उसे इस सप्ताह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को सौंपे जाने की पूरी संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर 25 जून 2025 को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और यूपी कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू साइन हुआ था। इसके बाद सात सदस्यीय संयुक्त तकनीकी टीम ने जुलाई में प्लांट का गहन निरीक्षण किया और तकनीकी रिपोर्ट तैयार की। 01 लाख लीटर दूध प्रोसेसिं...