उन्नाव, मार्च 10 -- उन्नाव, संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में किया जाएगा। इसके लिए जिले में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें कॉपी संख्या के आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन भी कर दिया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से समाप्त होने के बाद अब 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होने जा रहा है। इसके लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। इसमें तीन हाईस्कूल के और एक इंटरमीडिएट का मूल्यांकन केंद्र शामिल है। शासन से जारी निर्देश में जीआईसी में इंटरमीडिएट वहीं हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं जीजीआईसी, अटल बिहारी इंटर कॉलेज और डॉ. जीनाथजी दयाल बालिक इंटर कॉलेज में चेक होंगी। डीआईओएस सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्यों को बिज...