बलिया, अक्टूबर 1 -- पूर, हिन्दुस्तान संवाद। पहराजपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मियों ने 16 महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं होने के विरोध में बुधवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। इसके चलते लगभग 12 घंटे तक दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप रही। दशहरा पर्व पर बिजली नहीं मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। आनन-फानन में एसडीओ (सुखपुरा) लाल बहादुर यादव मौके पर पहुंचे। देर तक चली वार्ता के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों से बातचीत कर एसडीओ ने दस दिनों के भीतर बकाया के भुगतान का भरोसा दिया। इसके बाद कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की। संविदाकर्मियों का कहना है कि नियोक्ता कंपनी ने उपकेंद्र पर कार्यरत 14 संविदाकर्मियों को पिछले 16 माह से मानदेय नहीं दिया है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे पहले...