औरंगाबाद, दिसम्बर 29 -- दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में लगभग 16 महीने के अंतराल के बाद अल्ट्रासाउंड की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। यह सुविधा फिलहाल केवल गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध कराई गई है। रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में लंबे समय से अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच बंद थी। इससे पूर्व भी प्रशिक्षण प्राप्त एक महिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा केवल गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउंड किया जाता था, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के बाद यह सुविधा पूरी तरह ठप हो गई थी। अब महिला चिकित्सा पदाधिकारी स्नेह किरण द्वारा आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के बाद गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड फिर से शुरू कर दिया गया है। अनुमंडल अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. शांता कुमारी ने बताया कि अस्पताल में सप्ताह में दो दिन नियमित रूप से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रास...