फरीदाबाद, जुलाई 26 -- फरीदाबाद। सेक्टर-19 स्थित डीपीएस जिला स्तरीय बास्केट बॉल ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिया। 16 महिला खिलाड़ियों का टीम मेंचयन किया गया। सत्यवीर धनखड़ व चयन समिति के सदस्य विनय श्योराण ने बताया कि जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जिले में शनिवार को सीईटी को ध्यान में रखकर टीम ट्रायल का स्थान बदलकर डीपीएस सेक्टर-19 में जिले की टीम के गठन के लिए ट्रायल लिया गया। जिला जूनियर बास्केटबॉल ट्रायल में एक जनवरी 2007 के बाद की जन्मतिथि वाले ही खिलाड़ियों ने भाग लिया और चयनित टीम 57वीं जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप लडका एवं लड़की वर्ग में आठ से 10 अगस्त तक आयोजित हो रही 3 दिवसीय चैंपियनशिप में ऋषिकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अहर कुराना पानीपत में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।जिला ट...