अररिया, फरवरी 21 -- गिरफ्तार छह लोगों में तीन चालक व तीन तस्कर शामिल मधुबनी व मुजफ्फरपुर जिले का है चालक व मवेशी तस्कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज, कार्रवाई जारी अररिया, वरीय संवाददाता जिले में पशु तस्करी का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 27 जहांगीर नगर मोड़ के समीप 16 मवेशियों से लदे तीन पिकअप वाहन को जब्त करने में सफलता पाई। मौके से ही नगर पुलिस ने तीनो पिकअप वैन के चालक सहित छह अंतरजिला पशु तस्कर गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार सभी पशु तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीरोमाइल की ओर से तीन पिकअप पर भैंस की तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद अररि...