कटिहार, मई 11 -- कटिहार। कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना के द्वारा कटिहार में 16 मई को प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया जाना है। जिलाधिकारी, कटिहार की अध्यक्षता में इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट मिट कार्यक्रम के लिए एक बैठक रखी गई। जिसमें कटिहार, पूर्णियां, अररिया एवं किशनगंज अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जीएम कटिहार, जीएम पूर्णियां, जीएम अररिया, जीएम किशनगंज तथा डीजीएम बीयाडा उपस्थित होकर अपनी अपनी राय और विचार दिए ताकि भव्य आयोजन किया जा सके। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ज्यादा-से-ज्यादा कंपनियों को इस आमंत्रण देकर साम्मिलित करना है, जिससे यहां पढ़ रहे छात्रों को ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार के अवसर मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...