सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- सोनबरसा। भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर से यूरिया की तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। कन्हौली थाना क्षेत्र के छोटी भारसर में मंगलवार को एसएसबी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन नेपाली तस्करों को यूरिया की 16 बोरी के साथ के साथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक पिलर संख्या 329 के पास चार साइकिल और एक बाइक पर लदे 16 बोरा यूरिया नेपाल ले जाई जा रही थी। इसी दौरान गश्त पर तैनात एसएसबी जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख कार्रवाई की और तीनों तस्करों को मौके से धर दबोचा। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के हीरापुर थाना क्षेत्र के धनगढ़ा निवासी मिथलेश महतो (पिता योगी महतो), सिमरा थाना क्षेत्र के राम बालक राय और राम नरेश राय के रूप में हुई है। इस कार्रवाई में जिला कृषि पदाधिकारी शांतनु कुमार, प्रखंड कृषि...