धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) अमित कुमार के अनुसार जिले के 16 बैंकों में 4 लाख 28 हजार 291 अनक्लेम्ड खाते चिह्नित किए गए हैं। इन खातों में इस साल 31 अगस्त तक कुल 167.36 करोड़ रुपए जमा हैं। एलडीएम शुक्रवार को एलसी रोड स्थित उत्सव भवन में आयोजित आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम में लोगों को जानकारी दे रहे थे। केंद्र सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा शामिल हुए। विधायक ने कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के जरिए बड़ी संख्या में लोग अपने भूले-बिसरे खाते और जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया ने लोगों ...