रिषिकेष, फरवरी 14 -- आवाज साहित्यिक संस्था एवं गढ़ भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति ढालवाला ने साहित्य एवं संस्कृति में योगदान देने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को दोनों संस्थाओं ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की, जिसमें शिक्षाविद् भगतराम बिजल्वाण को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को मुनिकीरेती में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार 16 फरवरी को होटल चंद्रा पैलेस ढालवाला में साहित्यकार लेखक शिक्षाविद् भगतराम बिजल्वाण द्वारा रचित प्रथम काव्य संग्रह भावनाओं के पुष्प का विमोचन किया जाएगा, जिसमें साहित्य समाज और संस्कृति में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। साहित्यकार लेखक भगतराम बिजल्वाण ने बताया कि यह काव्य संग्रह भावनाओं पर ...