लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता महाकुम्भ के जरिए जलवायु सुधार को प्रेरित करने के लिए 16 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन विषय पर जलवायु सम्मेलन होगा। इस आयोजन में धर्मगुरुओं, धार्मिक संगठनों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं, पर्यावरणविदों, नागरिक समाज और उद्योग जगत के नेताओं की भागीदारी होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। धार्मिक विचारक गौर गोपाल दास, स्वामी मुकुंदानंद,शालिनी मेहरोत्रा (श्री राम चंद्र मिशन), सिस्टर मनोरमा (ब्रह्मकुमारीज़) प्रो. चंद्रमौली उपाध्याय (काशी विश्वनाथ मंदिर),स्वामी आत्माश्रध्दानंद (रामकृष्ण मिशन) आचार्य हरिदास गुप्ता (कैलाश मानसरोवर) अपने विचार रखेंगे। पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन शमन में धार्मिक नेताओं की भूमि...