बेगुसराय, फरवरी 2 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान,प्रतिनिधि। शहर के एसबीएसएस कॉलेज में नागरिक संवाद समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रो. लाल बहादुर सिंह ने की। बैठक की शुरुआत समाजवादी नेता बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में आगामी 16 फरवरी को कम्युनिस्ट आंदोलन के 100 साल उपलब्धियां, सीख और चुनौतियां विषय पर नागरिक परिचर्चा पनहास गार्डेन में आयोजित की जाएगी जिसमें सीपीआई (एमएल) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ पत्रकार अनीश अंकुर सहित कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। इस अवसर पर एक स्मारिका प्रकाशित की जाएगी। इसके संपादन की जिम्मेदारी प्रवीण प्रियदर्शी, संजीव फिरोज, संजय एकांकी और पुष्कर प्रसाद सिंह को सौंपी गई है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कोष संग्रह समिति, सा...