हाजीपुर, जनवरी 21 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा अवर निरीक्षक दोरागा पद पर नियुक्ति के लिए दूसरे दिन बुधवार को जिले कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगा कर परीक्षा गई है। सभी केंद्रों पर कई लेयरों में जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। केंद्रों पर पर पूरी व्यवस्था व संचालन की वीडियोग्राफी कराई जा गई। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के चहुंओर निषेधाज्ञा जारी कर दी गई थी। केंद्र के पास मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं मजिस्ट्रेट की उड़नदस्ता टीम परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संचालन का जायजा लिया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद ने परीक्षा की समाप्ति के बाद बताया कि जिले में दूसरे दिन की दोरागा भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्ता...