फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 12 -- कायमगंज, संवाददाता सहकारी चीनी मिल में गन्ना पेराई सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मिल प्रशासन ने 51वें पेराई सत्र की शुरुआत 16 नवंबर से करने का निर्णय लिया है। मिल प्रशासन के अनुसार अब तक 32 हजार कुंतल गन्ने का इंडेन जारी किया जा चुका है। किसानों को गन्ना काटकर समय से लाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे साफ-सुथरा और ताजा गन्ना ही मिल में लाएं, ताकि पेराई कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके। मिल अधिकारियों का कहना है कि पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर औपचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख किसान और अधिकारी शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...