कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव 2025 की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल संपन्न हो गया। मतगणना के बाद विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश और 16 नवंबर तक प्रभावी आदर्श आचार संहिता के मद्देनज़र जिला पुलिस ने सख्त गाइडलाइन जारी किया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में किसी भी प्रकार की भीड़, जुलूस या जमावड़े की अनुमति नहीं होगी। आदेश का उल्लंघन होने पर भारतीय दंड और नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं में तत्काल एफआईआर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अपुष्ट खबरों पर ध्यान न दें और न ही ऐसी किसी पोस्ट को आगे बढ़ाएं। भ्रामक प्रचार या अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी...