सहारनपुर, नवम्बर 10 -- रामपुर मनिहारान। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि जिला मुजफ्फरनगर के सोरम में 16 नवंबर को तीन दिवसीय सर्वखाप सर्वसमाज की महापंचायत आयोजित होंगी। जिसमें सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के साथ समाज के हित में ठोस निर्णय लिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत में देश भर से खाप चौधरी व सर्वसमाज के लोग हिस्सा लेंगे। गांव सलेमपुर में भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह गुर्जर की माता के निधन होने पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि गन्ने की जो लागत आ रही हैं। उसके हिसाब से किसानों को गन्ने का मूल्य नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बनाए जा रहे हाईवे में किसानों की जमीन जबरदस्ती ली जा रही है। जमीन का रेट 40 लाख रूपए बीघा है। जिसका किसानों को 12 लाख रूपए ब...