हापुड़, नवम्बर 11 -- हापुड़। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल और पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा आयोजित अखिल भारतीय व्यापारी सम्मेलन 16 नवंबर को पंजाब के बठिंडा में आयोजित किया जाएगा। इसी दिन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित होगी। जिले के प्रमुख व्यापारी नेता और फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय व्यापारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी होंगे। अध्यक्षता फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पोद्दार करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में व्यापारियों की अनेक जमीनी समस्या है। जिनसे व्यापारी परेशान है। उन्हें हल करने की मांग की जाएगी। इसके अलावा जीएसटी को सिंगल प्वाइंट जीएसटी के रूप में लागू किया जाना स...